भारतीय सर्राफा बाजार में भारी उछाल, इनती बढ़ी सोने-चांदी की कीमतें
जहां गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली तो वहीं सर्राफा बाजार में एक बार फिर से उछाल बना हुआ है. गुरुवार दोपहर सवा दो...
जहां गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली तो वहीं सर्राफा बाजार में एक बार फिर से उछाल बना हुआ है. गुरुवार दोपहर सवा दो...
जहां गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली तो वहीं सर्राफा बाजार में एक बार फिर से उछाल बना हुआ है. गुरुवार दोपहर सवा दो बजे के करीब बाजार में सोने का भाव 370 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 440 रुपये प्रति किग्रा के उछाल के साथ कारोबार करती दिखी. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 68,567 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 74,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि चांदी का भाव उछाल के बाद 92,570 रुपये प्रति किग्रा हो गया. इसी के साथ देश के अन्य शहरों में भी सोने और चांदी कीमतें बदल गईं.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (रूष्टङ्ग) पर सोने-चांदी की कीमतों के बारे में तो यहां भी दोनों धातुओं की कीमतों में उछाल बना हुआ है. यहां सोने 0.46 प्रतिशत यानी 343 रुपये उछाल के साथ 74,480 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी कीमत एमसीएक्स पर 0.51 प्रतिशत यानी 466 रुपये चढ़कर 92,408 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल बना हुआ है. यहां सोने 0.53 प्रतिशत यानी 13 डॉलर चढ़कर 2,472.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.95 प्रतिशत यानी 0.29 डॉलर के उछाल के साथ 30.67 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का रेट
दिल्ली में सोने की कीमत 340 रुपये चढ़कर कारोबार कर रही है. फिलहाल यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 68,301 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 74,510 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 480 रुपये बढ़कर 92,290 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 68,402 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 74,620 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी 92,440 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 68,310 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 74,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 92,320 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 68,603 तो 24 कैरेट सोने की भाव 74,840 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 92,710 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.