ऑल-टाइम हाई पर खुला शेयर बाजार, पीएसयू बैंक और एनर्जी शेयरों में खरीदारी
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड हाई पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 82,637 और 25,258 का नया...
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड हाई पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 82,637 और 25,258 का नया...
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड हाई पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 82,637 और 25,258 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। सुबह 9:16 पर सेंसेक्स 335 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,477 और निफ्टी 81 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 25,233 पर था।
कारोबार की शुरुआत में पीएसई बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स मजबूत हैं। हालांकि, आईटी इंडेक्स में हल्का दबाव देखा जा रहा है। सेंसेक्स पैक बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एलएंडटी, टाइटन, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और रिलायंस टॉप गेनर्स हैं। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं।
बाजार का रुझान सकारात्मक नजर आ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,575 शेयर हरे निशान में और 435 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 255 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,139 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 79 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,292 पर है।
एशियाई के करीब सभी बाजारों में तेजी है। टोक्यो, सोल, जाकार्ता और बैंकॉक में करीब आधा प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार गुरुवार को मिलेजुले बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि मौजूदा बाजार की खासियत की इसमें उथल-पुथल काफी कम है। पिछले 11 दिनों से निफ्टी में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। डीआईआई, एचएनआई की ओर से लगातार खरीदारी की जा रही है।
एफआईआई ने बिकवाली की रफ्तार कम की है, जिससे बाजार की तेजी को सहारा मिला है। ऐसे में लगता है कि छोटी अवधि में यह ट्रेंड जारी रहेगा।
(RNS)