छिन्दवाड़ा- शासन द्वारा निर्धारित एफएक्यू मापदंड पर होगी मूंग एवं उड़द की खरीदी

  • whatsapp
  • Telegram
छिन्दवाड़ा- शासन द्वारा निर्धारित एफएक्यू मापदंड पर होगी मूंग एवं उड़द की खरीदी
X



शासन के निर्देशानुसार जिले में निर्धारित केन्द्रों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन 08 अगस्त तक किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू मापदंड प्रक्रिया का जिला उपार्जन समिति के सदस्यों के समक्ष उपार्जन एजेंसी मार्कफेड एवं नाफेड के सर्वेयरों द्वारा पूरी प्रक्रिया का विधिवत प्रदर्शन करके उपार्जन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी सहकारी समिति एवं विपणन समिति के प्रबंधकों को एफएक्यू मापदंड की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत मूंग एफएक्यू मापदंड (अधिकतम स्वीकार्य) विजातीय तत्व 2%, अन्य खाद्यान्न 3%, क्षतिग्रस्त दाने 3%, आंशिक क्षतिग्रस्त दाने 4%, सुकडे कुमलायें एवं टूटे हुए दाने 3%, फसल में कीट व्याधी ग्रस्त 4%, नमी का अधिकतम प्रतिशत 12% होगा।

जिला उपार्जन समिति ने उपस्थित मैदानी अमले को निर्देशित किया कि किसानों को असुविधा से बचने के लिए मूंग सूखाकर, छानकर, मानक स्तर का स्कंध उपार्जन केन्द्रों पर लेकर आने की समझाईश दें। एफएक्यू मापदंड का प्रदर्शन उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त सहकारिता जीएस डेहरिया, प्रतिनिधि जिला विपणन अधिकारी सरोज शर्मा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित एके जैन, जिला प्रबंधक वेयर हाउस मंजु चौरे, प्रतिनिधि जिला आपूर्ति अधिकारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, निर्धारित उपार्जन केंद्र के कृषि विस्तार अधिकारी, नाफेड के सुपरवाईजर एवं सर्वेयर के समक्ष किया गया।

Next Story
Share it