अब अपने घर का रेंट दें फोन पे की सहायता से, जाने पूरी प्रक्रिया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अब अपने घर का रेंट दें फोन पे की सहायता से, जाने पूरी प्रक्रिया

आधुनिकता के ज़माने में हर कोई आधुनिक दुनिया से जुड़ने का मन बना रहा है। दरअसल बात कुछ ऐसी हो गई है कि अब मनुष्य हर चीज डिजिटल माध्यम से करने लगा है। पहले जहां घंटो तक लाइन्स में लग कर काम करना होता था वहीं अब वो सारा काम डिजिटल माध्यम से हो जाता हैं। जहां पहले मिनटों का काम घंटे लेता था वो भी अब कम हो गया हैं। इतना ही नहीं अब बैंक का भी सारा काम फोन से घर बैठे- बैठे होने लगा है। अब आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से शॉपिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट, रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट आदि करते हैं। लेकिन अब इसके साथ ही आप अब क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान का किराया (Rent) भी चुका सकते हैं। लेकिन अब आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से रेंट देना संभव नहीं है क्योंकि आपका मकान मालिक मर्चेंट की तरह पेमेंट गेटवे यूज नहीं करता। लेकिन आज मार्केट में पेटीएम (Paytm), फ्रीचार्ज (Freecharge), क्रेड (CRED), नो ब्रोकर (Nobroker), पेजैप (Payzapp), रेड जिराफ (RedGirraffe) जैसे कई मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसके जरिए आप मकान का किराया क्रेडिट कार्ड से दे सकते हैं।

बता दे अब आप फोनपे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए मकान का किराया चुका सकते हैं। बता दे फोनपे ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.3 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज भी देना होता है। लेकिन आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर हम आपको बता दे कि 10 हजार रुपये के रेंट पेमेंट पर आपको 10,130 रुपये का पेमेंट करना होगा।

अब हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको PhonePe पेमेंट कैसे करना हैं।

1. सबसे पहले आप अपना PhonePe एप्लीकेशन को अपडेट करें।

2. अब PhonePe ऐप ओपन करें और All Service पर क्लिक करें।

3. इसके बाद Recharge & Pay Bills सेक्शन में आपको Rent Paytment का ऑप्शन दिखेगा।

4. Rent Paytment पर क्लिक करने के बाद किराए की राशि और मकान मालिक के बैंक अकाउंट का डिटेल डालें।

5. अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें।

6. इसके बाद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए पेमेंट करें।

7. किराए की राशि आपके मकान मालिक के बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी।

Tags:    Phone peBusiness
Next Story
Share it