अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सोमवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सोमवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), 11 जनवरी (हि.स.)। नगर क्षेत्र में एक सप्ताह से जारी अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ सोमवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री हरीश अरोरा के नेतृत्व में व्यापारी बाटा चौक पर एकत्र हुए। इन लोगों ने नारेबाजी करते हुए विद्युत विभाग का पुतला दहन किया।

व्यापारियों को समर्थन में कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि अफसर जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन हो चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अगर अगले चौबीस घंटे में बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

इस मौके पर पवन गाबा, आकाश भुसरी, प्रांजल गाबा, इंदरजीत सिंह, विक्की गांधी राजू भुसारी, अमित बांगा, गुरप्रीत सिंह, दीपक मित्तल, शिवेन सेठी, जय प्रकाश गौतम, पप्पू गाबा,राजू बत्रा, ओंकार सिंह ढिल्लों आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा/मुकुंद

Next Story
Share it