शाओमी ने लांच किए 11T सीरीज के फ़ोन

  • whatsapp
  • Telegram
शाओमी ने लांच किए 11T सीरीज के फ़ोन

शाओमी ने लांच किए 11T सीरीज के फ़ोन

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपनी 11T सीरीज के 2 स्मार्टफोन 11T और 11T प्रो लॉन्च कर दिए हैं।


शाओमी 11T सीरीज के खास फीचर्स

17 मिनट में 100% चार्ज : शाओमी 11T प्रो में 5000mAh की बैटरी दी गई है। ये बैटरी 120 वॉट के शाओमी हाइपर चार्जर को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 17 मिनट में ये 100% चार्ज हो जाएगी। चार्जर को सेफ्टी के लिए TUV सेफ चार्ज सिस्टम सर्टिफिकेट भी मिला है। दूसरी तरफ, शाओमी 11T सिर्फ 67 वॉट का चार्जर सपोर्ट करेगा। इससे 36 मिनट में 100% बैटरी चार्ज हो जाएगी।

सिनेमैजिक कैमरा : शाओमी ने इस सीरीज में जो कैमरा दिया है उसे सिनेमैजिक का नाम दिया है। दोनों मॉडल में 108+8+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इस फोन में खास सिनेमैजिक फीचर मिलेगा जिसकी मदद से मूवी जैसे दिखने वाले वीडियो शूट कर पाएंगे। शाओमी ने लांच किए 11T सीरीज के फ़ोनशाओमी ने लांच किए 11T सीरीज के फ़ोन कंपनी के मुताबिक, इसमें वन क्लिक पर सिनेमैटिक वीडियो बना पाएंगे। इसमें ऑडियो जूम का ऑप्शन भी मिलेगा। यानी जब किसी ऑब्जेक्ट पर जूम करेंगे तब उसका साउंड बेहतर तरीके से रिकॉर्ड होगा।

शाओमी 11T सीरीज का स्पेसिफिकेशंस

इसमें 3.0Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया है। इसमें 8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। क्वालकॉम का ये प्रोसेसर 8K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। वहीं, एंड-टू-एंड HDR10+ को सपोर्ट करता है। फोन को कैलेस्टियल ब्लू, मूननाइट व्हाइट और मेटेओराइट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

इस स्मार्टफोन सीरीज में 6.67-इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले एडॉप्टिव सिंक्रनाइज फीचर के साथ आता है। ये मेट A+ डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया है। ये डॉल्बी एटम को सपोर्ट करता है। फोन में दमदार साउंड के लिए हर्मन कार्डन स्पीकर दिए हैं।


Next Story
Share it