सोने की कीमतों में फिर हो रही है बढ़ोतरी, जानिए आज का भाव....

  • whatsapp
  • Telegram
सोने की कीमतों में फिर हो रही है बढ़ोतरी, जानिए आज का भाव....



कोरोना के नए वेब के कारण निवेशक घबरा गए हैं और वे सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि सोने की कीमत में फिर से तेजी देखी जा रही है. MCX पर जून डिलिवरी वाला सोना सुबह के 11 बजे 34 रुपए की तेजी के साथ 46627 रुपए प्रति दस ग्राम और अगस्त डिलिवरी वाला सोना 101 रुपए की तेजी के साथ 46881 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

हालांकि, कुछ ही देर बाद सोने में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया. शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 46,700 रुपये के उच्चतम स्तर और 46,513 रुपयेके न्यूनतम स्तर को छू लिया. वहीं दूसरी ओर पिछले हफ्ते 66,983 रुपये के स्तर पर बंद हुई चांदी 197 रुपये की गिरावट के साथ 66,786 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली, लेकिन बाद में उसमें तेजी दिखना शुरू हो गई.

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी बिकवाली का दौर जारी है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,738.52 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 25.15 डॉलर के स्तर पर हो रहा है. 24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम की कीमत 49820 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 47,720 रुपये, मुंबई में 45,720 रुपये और कोलकाता में 48,570 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

अराधना मौर्या

Tags:    GOLD PRICE
Next Story
Share it