महाष्टमी पर गुजरात को पीएम का तोहफा, पीएम मोदी ने गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का किया उद्घाटन.......

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
महाष्टमी पर गुजरात को पीएम का तोहफा, पीएम मोदी ने गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का किया उद्घाटन.......

महाष्टमी पर गुजरात को पीएम का तोहफा, पीएम मोदी ने गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का किया उद्घाटन.......

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने गुजरात के किसानों के लिए 'किसान सूर्योदय योजना' की शुरुआत की। इस योजना का मकसद किसानों को सिंचाई के लिए दिन के समय बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस मौके पीएम मोदी ने कहा, गुजरात ने बिजली के साथ सिंचाई और पीने के पानी के क्षेत्र में भी शानदार काम किया है। बीते दो दशकों के प्रयासों से आज गुजरात उन गांवों तक भी पानी पहुंच गया है, जहां कोई पहले सोच भी नहीं सकता था। गुजरात के करीब 80 फीसद घरों में आज नल से जल पहुंच चुका है। बहुत जल्द गुजरात देश के उन राज्यों में होगा जिसके हर घर में पाइप से जल पहुंचेगा।

सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति के लिए बनाई गई सूर्योदय योजना

गुजरात सरकार ने सिंचाई के लिए दिन के समय बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के मकसद से हाल ही किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत किसानों को सुबह पांच बजे से रात के नौ बजे तक बिजली की आपूर्ति किए जाने का प्रावधान है। इस योजना के पहले चरण में दाहोद, पाटण, महिसागर, पंचमहाल, छोटा उदयपुर, खेड़ा, आणंद और गिर-सोमना जिले को शामिल किया गया है। शेष बचे जिलों को चरणबद्ध तरीके से इस योजना में 2023 तक शामिल किया जाएगा। गिरनार में रोपवे का भी प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया। इससे गुजरात एक बार फिर वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर उभर आएगा। शुरुआत में इसमें आठ लोगों को ले जाने की क्षमता वाले 25-30 कैबिन होंगे। इस रोपवे में 2.3 किलोमीटर की दूरी केवल 7.5 मिनट में कवर की जाएगी। पर्यटक इस रोपवे पर यात्रा करते समय गिरनार पर्वत के आस-पास के प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन कर सकेंगे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it