RBI गवर्नर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी....

  • whatsapp
  • Telegram
RBI गवर्नर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी....


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरना से संक्रमित हो गए है। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने कोरना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। आरबीआई गवर्नर ने कहा, मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। तबियत ठीक लग रही है। हाल के दिनों में संपर्क में आने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर काम जारी रखूंगा। आरबीआई में काम सामान्य तरीके से चलता रहेगा। मैं डिप्टी गवर्नर और दूसरे अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन के माध्यम से संपर्क में हूं। इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के बीच फडणवीस समेत भाजपा के पांच बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 अक्टूबर की सुबह जो आंकड़े जारी किए, उनके मुताबिक, भारत में अब तक COVID-19 के 78,64,811 कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 70,78,123 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल एक्टिव केस की बात करें तो इसका आंकड़ा 6,68,154 है। भारत में कोरोना वायरस की वजह से 1,18,534 लोगों की जान जा चुकी है और मृत्यु दर का आंकड़ा 1.51 फीसदी है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it