कथित लव जिहाद वाले ऐड के बाद अब तनिष्क का नया विज्ञापन हुआ ट्रोल........
टाटा ग्रुप के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क को एक बार फिर दिवाली विज्ञापन की वजह से विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स तनिष्क का बायकॉट करने की मांग कर...
टाटा ग्रुप के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क को एक बार फिर दिवाली विज्ञापन की वजह से विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स तनिष्क का बायकॉट करने की मांग कर...
- Story Tags
- Advertising
- Tanishq ad
- Tata
टाटा ग्रुप के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क को एक बार फिर दिवाली विज्ञापन की वजह से विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स तनिष्क का बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #BoycottTanishq ट्रेंड हो रहा है। तनिष्क पर हिंदू विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने अपना ऐड हटा लिया हैl इस बार उन्होंने दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने का ऐड बनाया था, जिसे लेकर वह काफी ट्रोल हो रहे हैl इस ऐड में नीना गुप्ता, सयानी गुप्ता, अलाया एफ. और निमृत कौर की अहम भूमिका थीl तनिष्क ज्वेलरी ने सोशल मीडिया पर विरोध होने के बाद एक बार फिर अपना ऐड हटा लिया हैl
तनिष्क के इस नए दिवाली ऐड में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस नीना गुप्ता, निमरत कौर, सायनी गुप्ता और अलाया फर्नीचरवाला एकता का संदेश देती दिखी हैं। वे तनिष्क की ज्वेलरी पहने हुए बता रही हैं कि इस दिवाली पर क्या-क्या किया जाना चाहिए और क्या-क्या नहीं। ऐड के शुरू होते ही एक एक्ट्रेस इसमें कहती हैं, 'यकीनन कोई पटाखे नहीं, मुझे नहीं लगता किसी को पटाखे जलाने चाहिए।' इसके बाद दो-तीन एक्ट्रेसेस भी अपनी बातें रखती हैं। आखिर में इकट्ठा होकर खिलखिलाती नजर आती हैं। बस यहीं ऐड खत्म हो जाता है।' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तनिष्क के इस ऐड को बैन करने की मांग तेज हो गई है। 1 महीने में यह दूसरी बार है जब तनिष्क ने अपना ज्वेलरी ऐड पीछे लिया हैl इसके पहले तनिष्क पर ऐड में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा थाl
अराधना मौर्या