Tata Tiago ने लॉन्च किया नया वेरियंट, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
Tata Tiago ने लॉन्च किया नया वेरियंट, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Tata Tiago का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। जब से इसे लॉन्च किया गया है यह भारतीय कार निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। मारुति सुजुकी वैगनआर और यहां तक कि स्विफ्ट की प्रतिद्वंद्वी टियागो को ग्राहकों द्वारा इसके परफॉर्मेंस और इंटीरियर क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। इस हैचबैक की लोकप्रियता इस बात से भी बढ़ी है कि इस कार ने ग्लोबल एनसीएपी की सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है और इसके साथ अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार है।

टियागो की लोकप्रियता को बनाए रखने और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, टाटा मोटर्स ने भारत में टियागो के लाइनअप में एक नया XT(O) वेरिएंट शामिल किया है। टियागो XTO वेरिएंट हैचबैक के एंट्री लेवल XE और XT ट्रिम के बीच होगा। बतौर फीचर्स टाटा टियागो के एक्सटीओ (XTO) वेरिएंट पर 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड फोन और ऑडियो कंट्रोल का विकल्प दिया गया है, इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हरमन म्यूजिक सिस्टम, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और एएम/एफएम के साथ यूएसबी जैसे कुछ प्रमुख फीचर्स गायब हैं। 2021 टाटा टियागो मॉडल लाइनअप में 6 मैनुअल वेरिएंट शामिल हैं जिनकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.43 लाख रुपये है। कंपनी के लाइनअप में 4 वेरिएंट XTA, XZA, XZA+ और XZA+ DT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

अराधना मौर्या

Tags:    Tata tiago varient
Next Story
Share it