चीन के खिलौनों का मुहतोड़ जवाब, यूपी में बनेगी पहली टाॅय सिटी...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
चीन के खिलौनों का मुहतोड़ जवाब, यूपी में बनेगी पहली टाॅय सिटी...


हाल ही में मन की बात में पीएम मोदी ने खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने वाली बात कही थीं। उन्होंने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत के लिए खिलौने बनाएं। उनकी इस अपील का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को खिलौने बनाने की फैक्ट्री लगाने के लिए 92 आवेदन मिले हैं। आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास टॉय मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी है। बता दें कि अभी चीन (चेंगाई) और ताइवान से करीब 90 फीसदी खिलौनों का आयात किया जाता है, लेकिन अब ग्रेटर नोएडा भारत का चेंगाई बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। खिलौना उद्योग को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है, उसे साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरह से तैयार है। नीति का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है, जो जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा। साथ ही पहली टॉय सिटी उत्तर प्रदेश में बनाने की सरकार की पूरी तैयारी है।

सरकार की तैयारी

उद्यमियों को डिजाइन स्टूडियो, टेस्टिंग लैब की सुविधा दी जाएगी। रियायती दर पर जमीन सहित एमएसएमई एक्ट के तहत उद्योग लगाने में आसानी होगी। प्लास्टिक, बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक खिलौने बनाने के लिए कच्चे माल की भी व्यवस्था बनाई जाएगी। देश-विदेश की प्रदर्शनियों में भागीदारी करने के लिए सरकार मदद करेगी।



अराधना मौर्या

Tags:    ChinaToyBoycotUP
Next Story
Share it