युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया जिओ सिम का बहिष्कार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया जिओ सिम का बहिष्कार


किसानों के समर्थन में आज महानगर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा वाराणसी में एक स्टाल लगाकर जिओ सिम व रिलायंस का बहिष्कार कार्यक्रम से पहले ही तानाशाह सरकार ने पुलिस के बल पर युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मयंक चौबे व उत्तरी विधानसभा कोऑर्डिनेटर रोहित दुबे समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर लिया मौजूदा स्थान पर ही नजरबंद कार्यकर्ताओं ने पुलिस की निगरानी में जिओ के तख्ती का पुतला दहन कर कार्यक्रम को किया और कार्यकर्ताओं द्वारा जिओ सिम के बहिष्कार के लिए नारेबाजी किया गया |

जिओ सिम को एयरटेल और बीएसएनल में पोर्ट कराने का आह्वाहन किया l महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा की लगातार एक ही व्यक्ति को खुश करने के लिए पूरे देश को बेचा जा रहा है किसान लगभग 1 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर अपने हक की लड़ाई लड़ रहा हैं इस कड़ाके की ठंड में सरकार किसानों की मांग को स्वीकार नहीं कर रही है अडानी और अंबानी को तानाशाह सरकार पूरा देश बेचने को तैयार है l

क्या किसान इस देश का नागरिक नहीं है यह सरकार किसान विरोधी है और इस सरकार को किसान आने वाले चुनाव में जबरदस्त जवाब देंगे और इस सरकार की विदाई करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे

कार्यक्रम में मुख्य रूप से:-- महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे, प्रदेश सचिव चंचल शर्मा, रोहित दुबे, अनुभव राय, विनीत चौबे, परवेज खान, प्रिंस चौबे, विनय मौर्य, किशन यादव, आनंद पाठक, आयुष तिवारी, नवीन पटवानी, मोहम्मद आदिल, आदर्श चौबे, इशाक चौबे समेत युवा कांग्रेस से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे l

Next Story
Share it