कनाडा ने कहा कि ईरानी मिसाइल ने मार गिराया था विमान

  • whatsapp
  • Telegram
कनाडा ने कहा कि ईरानी मिसाइल ने मार गिराया था विमान

कनाडा के प्रधानमंत्री ने आशंका जताई है कि तेहरान में बीते बुधवार को हुए विमान हादसे के पीछे मिसाइल हमला एक कारण हो सकता है प्रधानमंत्री दोनों ने कहा कि विभिन्न खुफिया सूत्रों का संख्या जो मिल रहा है उसे इरानी मिसाइल हमले का सच सामने आ रहा है।

उड़ान भरने के तुरंत बाद यू कैन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 800 विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया उसमें 63 कनाडाई नागरिकों समेत 176 लोगों की मौत हो गई।

वहीं अमेरिका ने ईरान पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं अमेरिका ने संकल्प लिया है कि अगर ईरान की आतंकी गतिविधियों में संलिप्त ता जारी रहती है तो उसकी अर्थव्यवस्था को एकदम कष्ट देगा प्रज्वल के दायरे में ईरान के लगभग सभी उद्योग आ जाएंगे।

Next Story
Share it