चंद्रयान पर ट्वीट कर गिरे पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी
भारत के चंद्रयान 2 मिशन को आंशिक सफलता क्या मिली पाकिस्तान में बैठे कुछ मंत्री उत्साह से झूम पड़े।पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी तो उन सब से एक कदम आगे...


भारत के चंद्रयान 2 मिशन को आंशिक सफलता क्या मिली पाकिस्तान में बैठे कुछ मंत्री उत्साह से झूम पड़े।पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी तो उन सब से एक कदम आगे...
भारत के चंद्रयान 2 मिशन को आंशिक सफलता क्या मिली पाकिस्तान में बैठे कुछ मंत्री उत्साह से झूम पड़े।पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी तो उन सब से एक कदम आगे निकलते हुए ट्विटर पर भारत को सलाह दे डाली ऐसे खिलौनों से खेलते क्यों हो।उनके द्वारा ट्विटर पर ट्वीट करते ही बहुत सारे भारतीयों ने लगातार ट्वीट करके फवाद चौधरी को अच्छे से जवाब दे दिया।ट्विटर यूजर ने लिख दिया कि तुम लोग बकरियां और टमाटर पर ही फोकस करो चंद्रमा तुम्हारे बस की बात नहीं है। वहीं दूसरी ओर कुछ पाकिस्तानी ट्विटर यूजर में भी फवाद चौधरी की तरफ से माफी मांगी और कहा कि उसे पता ही नहीं कि वह क्या कह रहा है।कुल मिलाकर पाकिस्तान को भारत के किसी भी विफलता पर मजा आता है पर उसे यह नहीं पता कि chandrayaan-2 भेजकर भारत ने पूरे विश्व में अपने स्पेस साइंस की महत्ता को जगा दिया है।आज भारत नासा के साथ विश्व की बड़ी अंतरिक्ष शक्ति के रूप में जाना जाता है और वह दिन दूर नहीं जब भारत चंद्रमा सहित अन्य ग्रहों पर अपनी धमक बना लेगा।