रियलिटी शो में बच्चो की सहभागिता पर संवेदनशील रहे चैनल

  • whatsapp
  • Telegram
रियलिटी शो में बच्चो की सहभागिता पर संवेदनशील रहे चैनल
X

मंत्रालय के नियमों के अनुरूप सभी निजी उपग्रह चैनलों को जारी परामर्श में कहा है कि वे नृत्‍य वाले रियलटी शो या ऐसे ही अन्‍य कार्यक्रमों में बच्‍चों को ऐसे गलत तरीकों से पेश नहीं करें जिससे उनकी छवि खराब होती हो। चैनलों को इस बारे में अधिकतम संयम ,संवेदनशीलता और सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है। कई डांस आधारित रियलिटी टीवी शो में छोटे बच्चों को ऐसे नृत्य करते दिखाया जाता है जो मूल रूप से फिल्मों और मनोरंजन के अन्‍य लोकप्रिय माध्‍यमों में वयस्कों द्वारा किए जाते हैं जो बच्चो के उम्र के अनुकूल नहीं होते नियमों के अनुसार, टीवी पर कोईभी ऐसा कार्यक्रम नहीं दिखाया जाना चाहिए जो बच्चों की छवि को खराब करता हो सभी चैनलों से उम्मीद की जाती है की केबलटेलीविज़न नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 के तहत निर्धारित कार्यक्रम और विज्ञापनसंहिताओं में निहित प्रावधानों और नियमों का पालन करेंगे।

Next Story
Share it