दिल्ली हाईकोर्ट ने स्कूल को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब- कोर्ट ने कहा कोई भी नहीं छीन सकता शिक्षा का अधिकार -

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्कूल को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब- कोर्ट ने कहा कोई भी नहीं छीन सकता शिक्षा का अधिकार -

priyanka pandey
तीन पाकिस्तानी बच्चे जो पाकिस्तान से अपने परिवार के साथ भारत आ गए हैं ,वे यही पढ़ना चाहते हैं। दरअसल पूरा मामला यह है कि तीन पाकिस्तानी बच्चों को दिल्ली के किसी स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा है ,जिससे परेशान होकर बच्चों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के स्कूल को नोटिस जारी करते हुए कहा कि कोई भी शिक्षा का अधिकार किसी से नहीं छीन सकता ।

तीनों बच्चे संजीवनी बाई उम्र 16 वर्ष ,रवि कुमार उम्र 7 वर्ष ,मूना कुमारी उम्र 18 वर्ष तीनों भाई-बहन इसी साल पाकिस्तान छोड़कर अपने माता-पिता के साथ भारत आ गए हैं इन बच्चों के पास पिछले वर्ष स्कूल की मार्कशीट जो कि पाकिस्तान की है, इन बच्चों ने दाखिले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पत्र लिखा था, लेकिन उस पत्र का कोई उत्तर नहीं मिला।

पाकिस्तानी बच्चों के वकील ने बताया कि उम्र को आधार बनाकर किसी भी बच्चे को शिक्षा से दूर नहीं किया जा सकता। पाकिस्तानी होने के बावजूद भी उन बच्चों को शिक्षा का पूरा अधिकार है । इसलिए वे कोर्ट से चाहते हैं कि वह बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित कराने के लिए दिल्ली सरकार को आदेश दे। मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होनी सुनिश्चित है।

Next Story
Share it