मुख्यमंत्री ने मुख्यालय ना छोड़ने का डीएम और एसएसपी को दिया आदेश..

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मुख्यमंत्री ने मुख्यालय ना छोड़ने का डीएम और एसएसपी को दिया आदेश..

उत्तर प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मुख्यालय में बने रहने को कहा गया है जबकि जिलों में भी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेरठ सहारनपुर अलीगढ़ और मऊ में धरना प्रदर्शन और जुलूस या किसी तरह के विरोध प्रदर्शन को अनुमति न देने के निर्देश इन जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं मऊ की घटना पर मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन की कार्यवाही को लेकर भी नाराजगी जताई है|

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को बुलाकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी ली थी जब की मऊ के हंगामे के बाद देर शाम उन्होंने 5 जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यालय को अधिकारी ना छोड़े गस्त करते रहे और किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की अनुमति ना दें उन्होंने सभी जगहों पर धारा 144 लागू करने के भी निर्देश दिए हैं

सभी जिलों में शांति समितियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक करने को कहा है उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील कराने और आम जनों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं इस दौरान उन्होंने यह भी सख्त हिदायत दी कि किसी भी कार्य के लिए लखनऊ आने की जरूरत नहीं है सारी मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही की जाए ।

Next Story
Share it