चाइना में त्याग और तपस्या है कोरोना की लड़ाई :Well done China

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
चाइना में त्याग और तपस्या है कोरोना की लड़ाई :Well done China

आज पूरा चीन कोरोना की मार से बेहाल है और लोग पुरे विश्व में चाइना को लेकर तरह -तरह की बाते कर रहे है | पूरा विश्व खौफ़ जदा है कि कोरोना की मार के दायरे में और लोग न आ जाये |

https://twitter.com/XHNews/status/1228680624673656833

पर जिस तरह से चीन कोरोना से लड़ रहा है वो काबिले तारीफ़ है | एक तीस साल का अधिकारी एकाएक बेहोश हो कर गिर जाता है और उसके साथी उसे बचाते है | किसी तरह उसकी जान बच जाती है |

अगले दिन का नजारा ही अलग है वही अधिकारी अपने काम पर फिर से डटा हुआ है जो बताता है की उसकी जिंदगी से बड़ा कोरोना की लड़ाई है इसमें हजारो जान जायेगी पर करोणों लोगो को बचाया जा सकेगा | ये तभी संभव है जब इस जैसे अधिकारी होंगे |

आज भारत में सबसे पहले दबे पाँव खिसके हुए लोग कौन है इसे बताने की जरुरत नहीं है | आलीशान बांग्ला , गाड़ी और सेवा में लोग नए भारत के अधिकारी की निशानी है | कुछ ही होंगे हो सेवा भाव से काम कर रहे है |

आज अगर भारत को सीखना है तो उसे इस मुसीबत की घडी में खड़े चीन के लोगो से सिखना चाहिए की किस प्रकार देश को आगे रख काम किया जाता है |

Next Story
Share it