गांधी जंयती के अवसर पर खादी महोत्सव, 13 अक्टूबर तक चलेगा

  • whatsapp
  • Telegram
गांधी जंयती के अवसर पर खादी महोत्सव, 13 अक्टूबर तक चलेगा

उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज यानी शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 2 अक्टूबर को होने वाली 150 वी गांधी जंयती के अवसर पर 2019 खादी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस बार ये महोत्सव 13 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार 100 स्टाल लगाए जाएंगे जबकि पिछली बार 13 स्टाल लगे थे जिसमें 75 लाख की बिक्री हुई थी । साथ ही उन्होनें कहा की 12 अक्टूबर को इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान में फैशन शो होगा जिसको लेकर सरकार ने ऋतु बैरी ,रीना ढाका से कॉन्ट्रैक्ट किया। इस फैशन के द्वारा युवाओं को खादी से जुड़ने का प्रयास किया जाएगा। वहीं इस महोत्सव में 2 अक्टूबर को विद्युत चाक 95 पात्रों को दिया जाएगा जिसको सीएम ही बाटेंगे। खादी महोत्सव में तमाम योजनाओं को लागू भी किया जाएगा। वहीं कौशल सुधार प्रक्षिण योजना के तहत 8 हजार लाभार्थियो को लाभ दिया जाएगा

Next Story
Share it