चोपन (सोनभद्र )में जुआ खेलते १२ लोग गिरफ्तार
चोपन थाना क्षेत्र के डाला में पुलिस टीम ने छापा मारकर बारह लोगो को गिरफ्तार कर लिया है | उन लोगो से सत्तर हजार रूपये और ग्यारह मोटर साइकिल और एक चार...


X
चोपन थाना क्षेत्र के डाला में पुलिस टीम ने छापा मारकर बारह लोगो को गिरफ्तार कर लिया है | उन लोगो से सत्तर हजार रूपये और ग्यारह मोटर साइकिल और एक चार...
चोपन थाना क्षेत्र के डाला में पुलिस टीम ने छापा मारकर बारह लोगो को गिरफ्तार कर लिया है | उन लोगो से सत्तर हजार रूपये और ग्यारह मोटर साइकिल और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है |
https://twitter.com/sonbhadrapolice/status/1189106235590635521
ये लोग दिवाली के बाद जुआ खेलते हुए पकडे गए | कहा ये भी जा रहा है कि जो लोग वहा जुआ खेल रहे थे उनमें से कई पोलिटिकल पार्टी से भी जुड़े है हालाकि पुलिस प्रशासन ने इस बात से इंकार किया है |
Next Story