चोरी के आरोप में मासूम को खम्भे से पीटकर बांधा

  • whatsapp
  • Telegram
चोरी के आरोप में मासूम को खम्भे से पीटकर बांधा

कस्बे के बिसवां चौराहे पर एक दुकान पर काम करने वाले 12 वर्षीय बालक की मोबाइल चोरी के शक में रविवार रात कई लोगों ने पिटाई कर दी। पिटाई के बाद बालक के हाथ पीछे कर लोहे के खम्भे से बांध दिया गया।
सुबह टहलने निकले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीआरवी ने बालक को खोलकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।कस्बे के बिसवां चौराहे पर मोबाइल चुराने के शक में रामपुर कलां थानाक्षेत्र के कंदुनी गांव निवासी असगर के बेटे अजहर को रविवार देर शाम दुकानदार व उसके साथियों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की।
असगर ने चोरी की बात कबूल कर ली और किसी परिचित वाहन चालक को मोबाइल दिए जाने की बात कही। असगर ने बताया कि सोमवार को जब वह घर से आएगा तो मोबाइल उसे दिला देगा। पर मोबाइल मालिक नहीं माना।
बताते हैं कि दुकान मालिक व उसके सहयोगियों ने नाबालिग को लोहे के खम्भे से बांध दिया और घर चले गए। सिधौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कानून को अपने हाथ में लेकर किशोर की पिटाई की गई है। घटना बेहद गंभीर है। आरोपियों को चिह्नित कर केस दर्ज किया जाएगा। बालक के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया है।

Next Story
Share it