Marvel पर मार्टिन स्कॉर्सेस ने कहा कि, एवेंजर्स जैसी फ़िल्में सिनेमा नहीं हैं पुरी खबर जानने के लिए आगे पढ़े.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
Marvel पर मार्टिन स्कॉर्सेस ने कहा कि, एवेंजर्स जैसी फ़िल्में सिनेमा नहीं हैं पुरी खबर जानने के लिए आगे पढ़े.....


अराधना मौर्या
सिनेमा में दुनिया को चकित कर देने की की क्षमता है और इस कहानी कहने का सबसे प्रभावशाली माध्यम माना जाता है | दुनिया भर के लोग आयरन मैन, थॉर, स्पाइडर मैन, ब्लैक पैथंर्स और कैप्टन अमेरिका जैसे कई किरदार के दीवाने हैं। इन पर बनी फ़िल्मों को अपना ही क्रेज है। इस साल आई एवेंजर्स एंडगैम ने 279.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की।

इन सबके बावजूद हॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेस इस सिनेमा नहीं मानते हैं। उनका मानना है कि ये सिनेमा की जगह थीम पार्क है जहा पर हर कुछ परोस दिया जाता है | हालाकि उन्होंने माना की सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है पर ये प्योर सिनेमा नहीं है |

उनकी बातो को काटते हुए इस फिल्म के पहले के संस्करणों में काम कर चुके कलाकारों ने इसे सिनेमा कहा और अपनी बातो को रखते हुए बताया की कैसे सिनेमा विसुअल प्लेसर पहुचता है |

Next Story
Share it