बाढ़ के हालात पर सीएम योगी ने जताई चिंता , प्रयागराज और वाराणसी के अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने को कहा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बाढ़ के हालात पर सीएम योगी ने जताई चिंता , प्रयागराज और वाराणसी के अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने को कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रयागराज और वाराणसी के अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित करते हुए बाढ़ चौकियों को सक्रिय करे।


संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ के पानी हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। गंगा नदी जहां खतरे के निशान को पार कर गई है। वहीं यमुना नदी भी खतरे के निशान को छूने के करीब है। हालात से निपटने के लिए अब सेना की मदद लेने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही बाढ़ में फंसे हुए हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई है।

वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों को एलर्ट कर दिया गया है। हम लोग लगातर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया जा रहा है। लोगों को एलर्ट कर दिया गया है वो चिन्हित विद्यालयों में निवास करें। उनके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।

Next Story
Share it