सीएमएस के छात्रों के लिए ऑनलाइन समर कैंप 18 मई से 10 जून तक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सीएमएस के छात्रों के लिए ऑनलाइन समर कैंप 18 मई से 10 जून तक

सीएमएस छात्रों के लिए यह ऑनलाइन समर कैंप नि:शुल्क रहेगा

सीएमएस के सभी 18 कैंपस में ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन 18 मई से 10 जून तक किया जाएगा

लखनऊ, 16 मई: सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ अपने छात्रों के लिए समर कैंप का आयोजन 18 मई से करा रहा है यह समर कैंप ऑनलाइन तथा नि:शुल्क होगा। ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन सीएमएस के सभी 18 कैंपसओ में आयोजित किया जाएगा जिससे सीमित के छात्र सुरुचिपूर्ण शैक्षिक गतिविधियों के साथ नई-नई चीजें भी सीख सकेंगे तथा लॉकडाउन के दौरान वह अपने समय का सदुपयोग कर पायेंगे।

सीएमएस संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी ने बताया कि ऑनलाइन समर कैंप में छात्र के लिए म्यूजिक, रीडिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, पी.टी. एवं एरोबिक्स जैसे आदि गतिविधियां शामिल होंगी। जोकि पूरी तरह निशुल्क रहेंगे यह समर कैंप 10 जून तक रहेगा।

डॉ जगदीश गांधी ने आगे बताया कि ऑनलाइन समर कैंप का उद्देश्य छुट्टियों के दौरान छात्रों की रुचि के अनुसार विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से व्यस्त रखना एवं उनकी फिजिकल फिटनेस को बनाए रखना है मजेदार तौर तरीकों से उनकी क्षमता को बढ़ाना हैं। लॉक डाउन के इस मुश्किल दौर में छात्रों की शारीरिक एवं मानसिक स्थितियों पर प्रतिकूल प्रभाव रहे इसके लिए यह ऑनलाइन समर कैंप बेहद उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध होगा।

Next Story
Share it