रिम्‍स में उत्‍पात मचा रही है कोरोना पॉजिटिव महिला, कर रही ये काम

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रिम्‍स में उत्‍पात मचा रही है कोरोना पॉजिटिव महिला, कर रही ये काम

रांची : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके के मस्जिद से सोमवार को 18 विदेशियों समेत 24 लोगों को पुलिस ने बरामद किया था, जिसके बाद सभी को क्‍वारंटाइन के लिए खेलगांव में शिफ्ट किया गया था. जहां से सभी के सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जांच के बाद मलेशिया की 22 महिला कोरोना संक्रमित पायी गई थी. वो तबलीगी जमात में धर्म प्रचार के लिए भारत आई हुई थी.

महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मेडिकल विभाग की टीम ने महिला को रिम्‍स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. महिला रिम्‍स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने को तैयार नहीं थी. काफी मशक्‍कत और समझाने बुझाने और फिर रिपोर्ट देखने के बाद महिला रिम्‍स में भर्ती हुई थी. अब कोरोना पॉजिटिव महिला रिम्स में उत्पात मचा रही है. चिकित्सकों को सही से इलाज नहीं करने दे रही है. जबरन इधर-उधर घूम रही है. कमरे में बाथरूम होने के बावजूद वह इधर-उधर थूक रही है, जिससे अन्‍य लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. पूरी मेडिकल टीम महिला के हरकत से परेशान है.

वहीं रिम्‍स से एक राहत देने वाली भी खबर आई. बुधवार को 70 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें 69 के रिपोर्ट निगेटिव आये. वहीं एक का रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. फिर भी एहतियात के तौर पर सभी को क्‍वारंटाइन किया गया है.

Next Story
Share it