कोरोना वायरस: दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना वायरस: दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद

Blood sample with respiratory coronavirus positive

अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. अब तक भारत में कुल 29 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है. भारत में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोदी ने इस बार होली सम्मेलन नहीं करने का फैसला किया है. वहीं दिल्ली सरकार ने बच्चों को COVID-19 से बचाने के लिए 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.
बता दें, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं भारत की बात करें तो पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के लगातार कई मामले सामने आए हैं. पेटीएम में काम करने वाले एक कर्मचारी की इस वायरस से संक्रमण की खबर मिली है, जिसके बाद पेटीएम ऑफिस को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
वहीं कुल मामले की बात करें तो 30 में से 17 जयपुर में, एक दिल्ली में, एक दिल्ली गाजियाबाद, आगरा में छह और तेलंगाना में एक केस सामने आया है. इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे. हालांकि इन तीनों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया.

Next Story
Share it