कौन है राजीव शर्मा जिनको चीन के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार् किया गया है

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कौन है राजीव शर्मा जिनको चीन के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार् किया गया है


कौन है राजीव शर्मा

पत्रकार राजीव शर्मा के गिरफ्तार होने से पत्रकरिता जगत में खलबली मच गयी है - राजीव एक स्वतंत्र पत्रकार है और वो द ट्रिब्यून में भी काम कर चुके है - उन्होंने हाल में ही चाइना के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में एक लेख लिखा था जिसमे उन्होंने भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बारे में लिखा है -

राजीव शर्मा ने लिखा है की १९६२ के बाद से ही दोनों देशो में विश्वास की कमी थी और इसकी बहाली के लिए जो भी कदम उठाये गए थे वो गलवान में हुई हिंसा के बाद इस समय निचले स्तर पर चले गए है -

उन्होंने लिखा है की दोनों देश के राजनयिकों को मिलजुल कर मामला सुलझाना चाहिए जिससे दोनों देश में विश्वास बहाली की जा सके और जो एक दुसरे के प्रति नफरत आ गयी है उसे कम किया जा सके -

कुछ लोग ये भी कह रहे है की उनके नंबर को लगातार मॉनिटर किया जा रहा था और उन्हें भी इस बात का पता हाल में ही चल गया था -

व्हाट्सएप के ज़रिये इज़रायली स्पाइवेयर पेगासस की मदद से कुछ अज्ञात इकाइयाँ वैश्विक स्तर पर लोगों की जासूसी कर रही हैं और इसके शिकार भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हुए हैं।




Next Story
Share it