संभल में गले में तख्ती लटकाकर सरेंडर करने पहुंचा बदमाश.....
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस से डरकर एक अपराधी सरेंडर करने खुद थाने पहुंच गया। इस दौरान अपराधी अपने गले में एक तख्ती लटाकाए हुए...


उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस से डरकर एक अपराधी सरेंडर करने खुद थाने पहुंच गया। इस दौरान अपराधी अपने गले में एक तख्ती लटाकाए हुए...
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस से डरकर एक अपराधी सरेंडर करने खुद थाने पहुंच गया। इस दौरान अपराधी अपने गले में एक तख्ती लटाकाए हुए संभल जिले के नखासा थाना पहुंचा। संभल पुलिस ने अपराधी के फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹15,000 के इनामी बदमाश ने आज दिनांक 27.09.2020 को थाना नखासा पर स्वयं चलकर गले में आत्मसमर्पण की तख्ती डालकर आत्मसमर्पण किया। यह मामला रविवार को नखासा पुलिस स्टेशन का है। दरअसल 15 हजार के इनामी बदमाश नईम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, वह आत्मसमर्पण करने के दौरान तख्ती के माध्यम से पुलिस (Police) से जान की भीख मांगता दिखा, वह कहना चाहता था कि उसे मुठभेड़ में न मारा जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को नईम की गोकशी के केस में तलाश थी, इसके अलावा वह गैंगस्टर ऐक्ट में भी वांछित है। पुलिस ने नईम को पकड़ने की कई बार कोशिश की लेकिन वह बच निकलता था और इस समय फरार था। इस बारे में संभल के एसपी ने बताया कि अपराधियों की अवैध धन से अर्जित संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी चल रही थी। इसी डर से नईम ने सरेंडर किया है, पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।
अराधना मौर्या