उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी एक बार फिर पलट गयी और एक अपराधी की मौत हो गयी
उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी एक बार फिर पलट गयी और एक अपराधी की मौत हो गयी - पुलिस का ये दल कार से मुंबई से लखनऊ आ रहा था और इस दौरान ग्वालियर –बैतूल के...


उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी एक बार फिर पलट गयी और एक अपराधी की मौत हो गयी - पुलिस का ये दल कार से मुंबई से लखनऊ आ रहा था और इस दौरान ग्वालियर –बैतूल के...
- Story Tags
- मौत
- फिरोज
- अपराधी
- मुंबई
- नालासोपारा
उत्तर प्रदेश पुलिस की गाड़ी एक बार फिर पलट गयी और एक अपराधी की मौत हो गयी - पुलिस का ये दल कार से मुंबई से लखनऊ आ रहा था और इस दौरान ग्वालियर –बैतूल के राश्ते पर नील गाय सामने आ जाने से पलट गयी जिसमे मुंबई से पकडे गए आरोपी की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए -
इसके पहले जब मध्य प्रदेश से बिकास दूबे को पुलिस दल लखनऊ ला रहा था तब भी गाड़ी पलट गयी थी और विकास दूबे भागने के चक्कर में मुठभेड़ में मारा गया - पर इस बार ऐसी नौबत नहीं आई और अपराधी एक्सीडेंट में ही मर गया -
गुना के पुलिस ने बताया की उत्तर प्रदेश का एक पुलिस दल महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा से फिरोज अली को गैंगस्टर एक्ट में पकड़ कर ला रहा था तभी ये दुर्घटना घट गयी -
सूत्रों की माने तो फिरोज पिछले कई साल से फरार चल रहा था और उसके उपर लूट और डकैती के दसियों मामले चल रहे थे -
उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट ले कर पुलिस उसको गिरफ्तार कर लखनऊ ला रही थी तब ये हादसा हुआ -
पर इस बार पुलिस टीम के साथ फिरोज का एक रिश्तेदार भी था जिसको चोट आई है और अब इस घटना का वो प्रत्यक्षदर्शी भी है इसलिए परिवार के लोगो ने अब तक फिरोज की मौत को लेकर कोई बयान बाजी नहीं की है -
इस घटना में ड्राइवर, फिरोज के रिश्तेदार और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें राजगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उधर सूत्रों की माने तो कुछ लोगो ने बिकास दूबे की तरह इस पर भी प्रश्न किया है और जांच की मांग की है -
वैसे योगी राज में अब बदमाश या तो चलती गाड़ी से गिरकर मर जा रहे है या फिर अपने से ही अपने गले में तख्ती लगा कर आत्मसमर्पण कर दे रहे है -