दिल्ली के अस्पताल में रेप की शिकार महिला ने तोडा दम , परिवार का आरोप पुलिस ने की लापरवाही
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो सप्ताह पहले रेप का शिकार महिला की मौत हो गयी - २० साल की पीडिता को गंभीर चोट आई थी जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था -हाथरस...
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो सप्ताह पहले रेप का शिकार महिला की मौत हो गयी - २० साल की पीडिता को गंभीर चोट आई थी जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था -हाथरस...
- Story Tags
- हाथरस
- रेप
- पुलिस
- दिल्ली पुलिस
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो सप्ताह पहले रेप का शिकार महिला की मौत हो गयी - २० साल की पीडिता को गंभीर चोट आई थी जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था -
हाथरस में करीब दो सप्ताह पहले रेप और उत्पीडन का शिकार हुई महिला को बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया - देश में महिला अपराधो की श्रृंखला में ये एक और नयी कड़ी जुड़ गयी है -
इस महिला को उसके गावं में कथित रूप से चार से पांच लोगो ने मिलकर गैंग रेप किया था और प्रताड़ना दी जिसके कारण उसको शरीर पर गंभीर घाव आ गये थे - उन लोगो ने दरिंदगी की हद तक जाते हुए उसके शरीर को कई जगह से तोड़ दिया था -
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितो को जेल में डाल दिया था - लड़की का दलित जाति का होना और कथित आरोपी का उच्च जाति से सम्बन्ध रखना भी इसे संवेदनशील बनाता है -
आरोप है की पीडिता को आरोपी खीच कर खेतो में ले गए जहाँ वो अपने परिवार के साथ घास काट रही थी -
पीडिता के परिवार का आरोप है कि शुरू में पुलिस ने कार्रवाई में कोताही की जिससे स्थानीय लोगो का गुस्सा बढ़ता चला गया -
अगर पीडिता को सही समय से उचित इलाज मिलता तो आज उसकी मौत नहीं होती -
हालांकि, यूपी पुलिस ने परिवार वालो के इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया था और उससे बाकी तीन के नाम निकलवाए, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.'