संडीला कोतवाली में युवक की दौडाकर की गयी हत्या , क्षेत्र में फैली दहशत

  • whatsapp
  • Telegram
संडीला कोतवाली में युवक की दौडाकर की गयी हत्या , क्षेत्र में फैली दहशत
X


अभी यूपी के हाथरस में धुआं बुझा नही की हरदोई में एक युवक की सनसनी खेज हत्या से एक और सवाल खड़ा हो गया - संडीला कोतवाली के इलाके में दिन दहाड़े एक दूध बेचने जा रहे युवक को बदमाशो ने दौड़ाकर गोलियों से भून दिया | अब ये तब है जब लोग कह रहे है कि यूपी में अपराधी अब कांपने लगे है - योगी सरकार में या तो अपराधी अन्दर है या यूपी छोड़ कर चला गया है -

इस वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव, कोतवाल सूर्यप्रकाश शुक्ला और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। वारदात की छानबीन की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार आटामाऊ निवासी यूनुस (35) दूध का कारोबार करता है। वह सुबह अपने घर से दूध लेकर बाइक पर जा रहे थे - सूत्रों की माने तो कोतवाली इलाके के पास एक गावं से दो बाइक सवार बदमाशो ने पीछा कर यूनुस को गोलियों से भून डाला -

लोगो की माने तो बाइक से गिरने के बाद यूनुस को दौड़कर मारा गया - वो भागकर अपनी जान बचाने के लिए दौड़ा पर बदमाशो ने पीछा कर उसे करीब पांच –छह गोलिया मारी - पुलिस की टीम मौके पर पहुच गयी है पर इस घटना के बाद से आस पास के गाँव में दहशत फ़ैल गयी है -

पुलिस की माने तो कितनी गोलिया लगी है ये जांच के बाद ही स्पष्ट होगा और परिजनों ने जिस पर आरोप लगाया है उसकी भी छानबीन की जा रही है -


Next Story
Share it