केरल की गोल्ड तस्करी में एनआई ए ने कहा कि अगर आरोपितो को छोड़ा गया तो वो जांच को प्रभावित करेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
X


केरल की गोल्ड तस्करी में एनआई ए ने कहा कि अगर आरोपितो को छोड़ा गया तो वो जांच को प्रभावित करेंगे - फैसल फरीद को दुबई में गिरफ्तार किया जा चूका है और उससे पूछताछ में पता चला है कि बड़े स्तर पर हवाला का खेल चल रह है - हवाला का पैसा देश में तस्करी और दंगे भड़काने में किया जा रहा है - ऐसी भी रिपोर्ट है की कुछ राजनेता और उनके बच्चे इसमें जुड़े है जिनका तार ड्रग तस्करी से भी जुड़ा है -

Next Story
Share it