उत्तर प्रदेश के डीआईजी की पत्नी ने की आत्महत्या

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तर प्रदेश के डीआईजी की पत्नी ने की आत्महत्या
X

लखनऊ: सुसाइड आजकल एक खतरनाक स्तर पर पहुच चुका है - कोरोना काल में बढ़ रही सुसाइड की घटना में उत्तर प्रदेश पीटीएस उन्नाव जनपद में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश के फांसी लगकर आत्महत्याकरने की खबर भी चौकाने वाली है - इतनी अच्छी नौकरी और स्तिथि के बावजूद लोग अगर सुसाइड कर रहे है तो ये समाज के लिए चिंता का विषय है -

आत्महत्या के कारण स्पष्ट नही

उनको जब हॉस्पिटल पहुचाया गया तो डॉक्टरों ने पुष्पा को मृत घोषित कर दिया. वे केवल 36 वर्ष की थी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. आत्महत्या की वजह क्या है यह अभी साफ नहीं हुआ है, मगर पुलिस जांच में जुटी है. जल्द कार्रवाई कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

डीआईजी चंद्रप्रकाश का नाम तब सुर्खियों में आया था जब हाथरस कांड हुआ -

वो अभी भी जांच टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है -

Next Story
Share it