खजाने की अफवाह में लोगो ने पुरे खेत की मिटटी ही उलट पलट कर डाली

  • whatsapp
  • Telegram
खजाने की अफवाह में लोगो ने पुरे खेत की मिटटी ही उलट पलट कर डाली

यूपी के शामली जिलेके खेडी खुशनाम गांव में खेत से खजाना मिलने की खबर से गाँव में लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी - लोगो ने बताया की रात में खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्के मिले है जिसमे सोने और चांदी दोनों के सिक्के है -

अब देखते –देखते आस पास की पूरी धरती लोग खजाने के चक्कर में खोदने लगते है और जब पुलिस को सूचना मिलती है तो वो भी मौके पर पहुच जाती है -

पर कोई भी खजाना मिलने की बात से इत्तेफाक नहीं करता और पुलिस अपनी कारवाई कर निकल जाती है -

पुलिस के जाते ही भीड़ फिर से मिटटी को हटाने –बढ़ाने लगी है - अगर सूत्रों की माने तो दो से तीन किलो तक सोने और चांदी के सिक्के मिले है पर वो लोग इंकार कर रहे है -

इसमें कुछ लोगो को वहा मिटटी में सिक्के पड़े मिले जिससे वहा से खजाने के सूचना और पुख्ता हो गयी -

हालाकि सच्चाई क्या है इसका पता तो पुलिस ही लगा पायेगी -


Next Story
Share it