सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के घर में लगाई आग
बाजारखाला के ऐशबाग में बुधवार दोपहर एक सिरफिरा आशिक प्रेमिका के घर घुस गया और ताला तोड़कर किचन में रखे सिलिंडर से आग लगा दी। करेहटा निवासी पुताई मजदूर...


बाजारखाला के ऐशबाग में बुधवार दोपहर एक सिरफिरा आशिक प्रेमिका के घर घुस गया और ताला तोड़कर किचन में रखे सिलिंडर से आग लगा दी। करेहटा निवासी पुताई मजदूर...
बाजारखाला के ऐशबाग में बुधवार दोपहर एक सिरफिरा आशिक प्रेमिका के घर घुस गया और ताला तोड़कर किचन में रखे सिलिंडर से आग लगा दी।
करेहटा निवासी पुताई मजदूर चेतराम लोधी (47) का ऐशबाग निवासी महिला के घर पर पुताई करने के दौरान 2006 में प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे। चेतराम पहले से शादीशुदा है, उसकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा करेहटा में रहते हैं।
महिला तलाकशुदा है और अपनी मां के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबिक कुछ समय पहले महिला की राजस्थान निवासी रवि सेठिया से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी, जो चेतराम को नागवार गुजरी। बुधवार को चेतराम महिला के घर पहुंचा और
किचन का ताला तोड़ कर सिलिंडर की गैस खोलकर आग लगा दी। सूचना पर पहुंचे ऐशबाग चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया व कॉन्स्टेबल अतीक खान ने सूझ-बूझ दिखाते हुए पहले चेतराम को बाहर निकालकर थाने भिजवाया और फिर आग पर काबू पाया ।
शिवांग