बिहार से आ रही खबर हमें सोचने पर मजबूर कर देगी, थूकवाना और उसे चटवाना अमानवीय
हम एक ऐसे समाज में रह रहे है जहाँ पर अभी भी थूकने और उसे चटवाने की घटना होती है -ऐसी जहालत भरी घटना हमें एक सभ्य समाज के रूप में सोचने और उसमे...


हम एक ऐसे समाज में रह रहे है जहाँ पर अभी भी थूकने और उसे चटवाने की घटना होती है -ऐसी जहालत भरी घटना हमें एक सभ्य समाज के रूप में सोचने और उसमे...
हम एक ऐसे समाज में रह रहे है जहाँ पर अभी भी थूकने और उसे चटवाने की घटना होती है -
ऐसी जहालत भरी घटना हमें एक सभ्य समाज के रूप में सोचने और उसमे परिवर्तन के लिए मजबूर कर देती है -
घटना है बिहार के कैमूर जिलें की जहाँ पर एक पंचायत द्वारा अपने थूक को कथित रूप से चाटने पर मजबूर किये जाने के कारण एक युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली -
सूत्रों की माने तो युवक पर एक लड़की को परेशान करने का मसला था जिसे लोग प्रेम प्रसंग का भी नाम दे रहे थे -
पर बात यही पर नही रूकती है, सूत्रों की माने तो ये सब कुछ शुरू हो गया था कुछ पहले जब वो अपना फोन मांगने लड़की के घर गया था तो उसके घर वालो ने उसके साथ मार पीट की थी -
लड़के के पिता ने पोलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करायी है और लड़की के परिवार वालो के उपर आरोप लगाया है , हालाकि अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है -
पंचायत कैसे बुलाई गई
लोगो की माने तो इसे प्रेम प्रसंग मान कर और दो जातियों का मसला मान पंचायत बुलाई गई जहाँ पर इस तरह का फरमान सुनाया गया -
स्थानीय लोगो के बीच लड़के के साथ फिर मार पीट की जाती है और उसे थूकने और चाटने के लिए मजबूर किया जाता है -
प्राथमिकी के हवाले से अधीक्षक ने बताया कि इस अपमान के बाद युवक परिवार के सदस्यों के साथ घर वापस आ गया और बाद में सोमवार रात को अपना कमरा बंद करके आत्महत्या कर ली.