ससुराल वालों के द्वारा मारने पीटने व प्रताड़ित किए जाने पर महिला पहुंची है एसएसपी कार्यालय
नक्खीघाट की रहने वाली महिला पहुची एसएसपी कार्यालय लगाया ससुराल वालों पर आरोप कहा किया जा रहा है प्रताड़ित दरसअल आपको बता दें कि वाराणसी के नक्खी घाट...
नक्खीघाट की रहने वाली महिला पहुची एसएसपी कार्यालय लगाया ससुराल वालों पर आरोप कहा किया जा रहा है प्रताड़ित दरसअल आपको बता दें कि वाराणसी के नक्खी घाट...
नक्खीघाट की रहने वाली महिला पहुची एसएसपी कार्यालय लगाया ससुराल वालों पर आरोप कहा किया जा रहा है प्रताड़ित दरसअल आपको बता दें कि वाराणसी के नक्खी घाट पर रहने वाली एक महिला एसएसपी कार्यालय रोते हुए पहुंची महिला का कहना था कि ससुराल वाले उसे कई सालों से मार पीट रहे हैं।
घर से बाहर निकाल दे रहे हो प्रताड़ित कर रहे हैं। इस बाबत उसने कई बार शिकायत की पुलिस वालों से भी शिकायत की लेकिन अब तक कोई निस्तारण नहीं हुआ महिला का यह भी कहना है कि वह अपने पति के साथ रह रही है लेकिन पति को कोई भी आपत्ति नहीं है ।
ससुराल वाले काफी प्रताड़ित कर रहे हैं रहने नहीं दे रहे हैं बता दे महिला का कहना है कि जेठ जेठानी और उनके बच्चे बुरी तरीके से उसे मारते पीटते हैं और घर से बाहर निकाल दिए हैं जिसकी शिकायत लेकर कि आज वह एसएसपी कार्यालय पहुंची यहां पर एसएसपी साहब ने सिर्फ आश्वासन दे जाने को कह दिया है