यूपी सरकार की अलीगढ़ शराब काण्ड में कड़ी कार्रवाई, श्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी गभाना, निलंबित अन्य पर भी गिरेगी गाज़
जनपद अलीगढ़ में विषाक्त शराब घटना में गृह विभाग, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 31.05.2021 निम्नवत कार्यवाही की गयी है:- 1. श्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी...
जनपद अलीगढ़ में विषाक्त शराब घटना में गृह विभाग, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 31.05.2021 निम्नवत कार्यवाही की गयी है:- 1. श्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी...
जनपद अलीगढ़ में विषाक्त शराब घटना में गृह विभाग, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 31.05.2021 निम्नवत कार्यवाही की गयी है:-
1. श्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी गभाना, जनपद अलीगढ़ को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी।
2. श्री शिवप्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी खैर, जनपद अलीगढ़ एवं श्री विशाल चैधरी, क्षेत्राधिकारी नगर, तृतीय, जनपद अलीगढ़ से 03 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब ने मौत का ऐसा तांडव मचाया है किचारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। सूबे की राजधानी लखनऊ में जबरदस्त हलचल है | लोग सरकार को घेरने में लगे हुए है ऐसे में सरकार ने तत्परता दिखते हुए श्री कर्मवीर सिंह , क्षेत्राधिकारी गभाना , जनपद अलीगढ को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही चालू कर दी गयी है | इसके अलावा श्री शिवप्रताप सिंह , क्षेत्राधिकारी खैर , जनपद अलीगढ एवं श्री विशाल चौधरी , क्षेत्राधिकारी नगर , तृतीय , जनपद अलीगढ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है |
मौत के आंकड़ों की बात करे तो ये सौ के पास पहुंच रहा है |
94 लाशें गिर चुकी है. तमाम गरीब मौत के नजदीक है. लखनऊ लाडलों को बचाने मे लगा है. आबकारी मंत्री, अपर मुख्य सचिव, जिलाधिकारी अलीगढ़ किसी कार्रवाई से ऊपर है. इतनी लाशे बिछने के बाद इनको बर्खास्त, निलंबित कर देना चाहिए. कोरोना से बच गए लोग सरकारी ठेके की जहरीली शराब से मारे जा रहे है
— Brajesh Misra (@brajeshlive) May 31, 2021
हालांकि अब इस पर सियासत तय है पर उसके पहले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और उन परिवार को मदद पहुचायी जाए जिनके घर से कमाने वाले ही चले गए |