प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या , शराब माफिया पर संदेह , पुलिस भी बच रही कार्रवाई से
योगी के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के बाद भी यूपी में अपराधी बेधड़क अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है | इसी क्रम में यूपी के प्रतापगढ़ में संदिग्ध...


योगी के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के बाद भी यूपी में अपराधी बेधड़क अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है | इसी क्रम में यूपी के प्रतापगढ़ में संदिग्ध...
योगी के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के बाद भी यूपी में अपराधी बेधड़क अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है | इसी क्रम में यूपी के प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत हो गई।
उन्होंने पुलिस को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा के लिए कहा और उनकी अगले ही दिन संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाती है | पत्रकारिता जगत में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है और पत्रकारों की जान आये दिन जा रही है इसको लेकर ये गुस्सा जायज भी है |
एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस को पत्र लिखा था। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ में कटरा इलाके से रविवार को सुलभ पुलिस की एक खबर कवरेज करके वापस आ रहे थे। उसी दौरान उनकी बाइक खंभे और हैंडपंप से टकरा गई और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वहां पर मौजूद मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी।
प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की अत्यंत बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. वारदात शराब माफिया ने कराई है. शराब माफिया का आतंक इस कदर है कि पुलिस अधिकारी तक छुट्टी पर चले गए है. प्रतापगढ़ में माफिया के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई नही की. इसका अंजाम पत्रकार ने भुगता, मौत मिली। pic.twitter.com/QUIf0gX4qb
— Brajesh Misra (@brajeshlive) June 13, 2021