पेगासस जासूसी कांड को लेकर के कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा में इस मुद्दे की चर्चा के लिए भेजा स्थगन नोटिस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पेगासस जासूसी कांड को लेकर के कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा में इस मुद्दे की चर्चा के लिए भेजा स्थगन नोटिस

पेगासस जासूसी कांड को लेकर के राजनीतिक गलियारों में चल रहे वाद विवाद को लेकर के कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रस्ताव का नोटिस भी भेजा। इस दौरान उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और बसपा सुप्रीमो ने भी उच्चतम न्यायालय से इस मामले का संज्ञान अपने हाथों में लेने की अपील की।


जानकारी के मुताबिक बता दे कि पंजाब के कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस प्रोजेक्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा। इस दौरान तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी नोटिस भेजा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई।


आपको बता दें कि आरोप है कि इजरायली कंपनी एनएसओ के पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए भारत में कथित तौर पर 300 से ज्यादा हस्तियों के फोन हैक किए गए। जिसको लेकर के लगभग सभी सरकार अब अपने ऑफिस समेत प्राइवेट ऑफिस में भी काम को लेकर के नई गाइडलाइन जारी करती नजर आ रही है।


नेहा शाह


Next Story
Share it