Home > Crime News > गौशाला में रखवाली करने वाले संतोष कौशल द्वारा पशुओं की निर्ममता पूर्वक मारने पीटने का वीडियो हुआ वायरल
गौशाला में रखवाली करने वाले संतोष कौशल द्वारा पशुओं की निर्ममता पूर्वक मारने पीटने का वीडियो हुआ वायरल
रोहनिया वाराणसीजहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया द्वारा गौशाला में रह रहे पशुओ के उचित व्यवस्ता किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ रोहनिया स्थित काशी...

रोहनिया वाराणसीजहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया द्वारा गौशाला में रह रहे पशुओ के उचित व्यवस्ता किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ रोहनिया स्थित काशी...
रोहनिया वाराणसी
जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया द्वारा गौशाला में रह रहे पशुओ के उचित व्यवस्ता किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ रोहनिया स्थित काशी विद्यापीठ ब्लाक के ग्राम पंचायत मिसिरपुर के (महदेईया )में गौशाला को शासन द्वारा बनाया गया।
जहां गौशाला में रखवाली करने वाले ग्राम सभा मिसिरपुर के संतोष कौशल द्वारा आज शाम को गुस्साए हुए संतोष कौशल द्वारा गौशाला में रह रहे गाय बछड़ों को निर्ममता पूर्वक लाठी डंडे से मार मार कर अधमरा कर दिया जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है, और इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि उच्च अधिकारियों से वायरल वीडियो में पशुओ पर निर्ममता पूर्वक मार रहे सन्तोष कौशल के बारे में अवगत कराकर उचित कार्यवाही करने का माग किया है।
Next Story