राहुल के हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़े
राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार सुबह सुबह क्षेत्र के दिलावर नगर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मलिहाबाद नगर पंचायत के वार्ड बस्ती...


राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार सुबह सुबह क्षेत्र के दिलावर नगर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मलिहाबाद नगर पंचायत के वार्ड बस्ती...
राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीते शनिवार सुबह सुबह क्षेत्र के दिलावर नगर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मलिहाबाद नगर पंचायत के वार्ड बस्ती धनवंत राय निवासी राहुल गौतम पुत्र लालता प्रसाद की लाश पड़ी मिली थी मृतक की पत्नी रेशमा ने पुलिस को तहरीर देते हुए राहुल के मामा रामनरेश सुरेश व मामा का पुत्र पुत्ती लाल पर हत्या करने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने तीनों नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रहे थी। उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान के दौरान घटनास्थल पर निरीक्षण के उपरांत मृतक के मोबाइल फोन से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर हत्याकांड के खुलासे की दिशा में जनपद की स्वाट टीम का सहयोग लिया गया तो पाया गया कि जिन व्यक्तियों पर हत्या का संदेह किया गया था वह लोग हत्या में वास्तविक रुप से शामिल नहीं थे ।
गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सरफराज पुत्र अली अहमद निवासी कहला थाना मलिहाबाद व विकास नगर लखनऊ निवासी शाहबुद्दीन पुत्र नबी अहमद एवं गंज भरावन थाना अतरौली जनपद हरदोई निवासी इमरान अली पुत्र उस्मान अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई वैगन आर कार यूपी 32 जेएन 1619 बरामद की तथा अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय भेज दिया गया।