चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम , नहीं कर सकी कोई खुलासा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम , नहीं कर सकी कोई खुलासा



रहीमाबाद में बेखौफ चोरों ने दो घरों का निशाना बनाकर लाखों रुपए का नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए थे परंतु पुलिस ने 6 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लगा सकी ,

मलिहाबाद कोतवाली के अंतर्गत चौकी रहीमाबाद की पुलिस एक महीने से हो रही चोरियों को काबू नही कर पा रही है पुलिस चोरों को पकड़ने में है असफल नजर आ रही है आये दिन चोरियों से रहीमाबाद कस्बे के लोगो के दिलो मे दहसत का माहौल बन गया है।

जिन लोगो के घरों में चोरियां हुई है वे बता रहे है कि पुलिस रात भर गस्त करती रहती है और चोर चोरी की वारदात को देते रहते है

ज्ञात हो कि हाल ही में हुई चोरी जो रहीमाबाद चौकी से कुछ दूर पर लखनऊ हरदोई मार्ग पर रहने वाले बचनेश कुमार पुत्र स्व गंगाप्रसाद ने अपने घर में 28/3/2022 की रात में चोरी हो जाने की लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की थी बचनेश कुमार के अनुसार लखनऊ हरदोई मार्ग पर उनका मकान है 28 की रात में चोरो ने उनके सोने के बाद घर के कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखे एक सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी एक जोड़ी सोने के कुण्डल, एक माँग टीका, एक जोड़ी कंगन सोने के एक अँगूठी, दो जोड़ी चाँदी की पायल, एक सोने की नथनी, एक मंगलसूत्र तथा नगद 15000हजार रुपये व 10किलो बासमती चावल चोर चोरी कर लें गये थे

वही रहीमाबाद निवासी श्री पाल पुत्र कन्हैया लाल पाल ने पुलिस को सूचना दी थी कि 28 की रात में लगभग 12 से 1 के बीच चोर उनके घर में पीछे के दरवाजे से आये थे तथा घर में रखे तीन छोटे बक्से उठा ले गये जिसमे रखे सोने की चैन, अँगूठी मंगल सूत्र, पायल, बिछिया, तथा 80,000हजार रूपये नगद रखे थे तथा पैन्ट की जेब में रखे 20,000हजार रूपये भी चुरा ले गये चोर जिसका अभी तक कोई खुलासा नही हो सका

बीते माह मार्च में लगभग 5 चोरियों को दे चुके है चोर अंजाम चोरों ने पहेली चोरी 6 मार्च को ओसामा रिजवी की मारूती वैन चुराकर की थी , तो दूसरी चोरी 7 मार्च को मिक्सर मशीन की चोरी हुई थी , तो 8 मार्च को इंगलिश शराब की दुकान में चोरों ने अंजाम दिया थाऔर पुलिस अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नही कर पा रही है वही पर चोरों के हौसले बुलंद है और चोर घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती देते आ रहे हैं ।

Next Story
Share it