शराबी ने युवक के गर्दन पर मारी चाकू मौके से हुआ फरार

  • whatsapp
  • Telegram
शराबी ने युवक के गर्दन पर मारी चाकू मौके से हुआ फरार
X

मलिहाबाद कोतवाली के नगर पंचायत मलिहाबाद के वार्ड बस्ती धनवंत राय में शराबी व्यक्ति को गाली देने से मना करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। शराबी ने युवक की गर्दन पर चाकू से वार करके गंभीर रूप से घायल करते हुए फरार हो गया।

परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया और शराबी युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर पुलिस को दी है मलिहाबाद कस्बे के मोहल्ला बस्ती धनवंत राय निवासी सनी प्रजापति पुत्र रामशंकर ने बताया कि देर शाम पड़ोस में रहने वाला रामबाबू पुत्र मैकूलाल उसके घर के सामने चबूतरे पर बैठकर शराब के नशे में गालियां दे रहा था। तभी सनी का छोटा भाई अनुराग प्रजापति ने गालियां बकने से मना किया तो रामबाबू का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया और उसने अनुराग के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर रामबाबू ने जान से मार डालने की नियत से चाकू से अनुराग की गर्दन पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी गर्दन कट गई। हमले के प्रहार से अनुराग लहुलुहान होकर गिर गया। शोरगुल की आवाज सुनकर उसके परिजन बाहर निकले तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया। घायल युवक के भाई सनी ने मलिहाबाद पुलिस को रामबाबू के नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी ।

Next Story
Share it