अज्ञात कारणों से लगी आग में एक परिवार की गृहस्थी जलकर हुई राख
हैदर गढ़ बाराबंकी: थाना लोनी कटरा अंतर्गत कंदमऊ मजरे जसकापुर में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक भट्ठा मजदूर की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।...
हैदर गढ़ बाराबंकी: थाना लोनी कटरा अंतर्गत कंदमऊ मजरे जसकापुर में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक भट्ठा मजदूर की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।...
हैदर गढ़ बाराबंकी: थाना लोनी कटरा अंतर्गत कंदमऊ मजरे जसकापुर में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक भट्ठा मजदूर की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। अग्निकांड में जहां कीमती भैंस बुरी तरह झुलस गई वही बकरी के दो बच्चे जलकर राख हो गए। इस दुर्घटना के बाद गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। सूचना पाकर लेखपाल एवं सेक्रेटरी के साथ पहुंचे प्रधान राजेश वर्मा द्वारा जहां पीड़ित परिवार की तत्काल सहायता के लिए नगद धनराशि उपलब्ध कराई गई वही लेखपाल द्वारा अग्निकांड में हुए नुकसान की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी भट्ठा मजदूर श्यामलाल पुत्र छोटेलाल गांव के बाहर खेतों में छप्पर नुमा मकान बनाकर रहता है। श्यामलाल जहां भट्टे पर मजदूरी करने चला गया था वही परिवार दोपहर का समय होने की वजह से आराम कर रहा था कि तभी अचानक 11 बजे आग लग गई । गनीमत यह रही कि आग लगते ही मजदूर परिवार जाग कर बाहर आ गया जिसके चलते मजदूर परिवार की जिंदा समाधि बनने से बच गई।
घटना के बाद बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों द्वारा ट्यूबवेल के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया गया परंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लगभग ₹10000 की नगदी 20 बोरी गेहूं 15 बोरी धान लगभग 10 बोरी तिलहन के अलावा सारी गृहस्थी के अलावा बकरी के दो बच्चे जलकर नष्ट हो गए वही ₹50,000 कीमत की भैंस भी बुरी तरह झुलस गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान राजेश वर्मा द्वारा गरीब परिवार की मदद के लिए ढाई हजार रुपए की नकद धनराशि उपलब्ध कराई गई यही नहीं मौके पर पहुंचे लेखपाल व सेक्रेटरी द्वारा नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट सौंप दी गई है। प्रधान ने बताया कि गरीब परिवार की हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है।