पति समेत तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

  • whatsapp
  • Telegram
पति समेत तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
X

नगराम :- दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराली जनों द्वारा एक विवाहिता को मार पीट कर घर से भगा दिए जाने पर पीड़िता महिला द्वारा नगराम थाने पर पति समेत तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

थाना मोहनलाल गंज के उत्तर गांव का मजरा अहमद खेड़ा निवासी बाबू लाल की लड़की सविता (28) का विवाह हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक नगराम के जमाल पुर गांव निवासी राम स्वरूप के लड़के श्याम लाल के साथ 2014 में हुआ था । शादी के समय मायके पक्ष द्वारा हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया था । विदाई के बाद ससुराल में कुछ दिन सुख चैन से बीता । उसके बाद ससुराल पक्ष के पति व सास द्वारा जमीन खरीदने के लिए मायके से एक लाख रूपये लाने का दबाव बनाया जाने लगा । यह बात पीड़िता द्वारा अपने पिता को बताई जिन्होंने गरीबी का हवाला देकर रकम देने में असमर्थता दिखाई उसके बाद देवर संजय सास साधना व पति श्याम लाल उसे प्रताड़ित कर उलाहना देते हुए मारपीट करने लगे बीते 18अप्रैल को तीनों लोगों ने मिलकर रात घूसो से मारापीटा और घर से भगा दिया । इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि पीड़िता सविता द्वारा दी गई तहरीर पर नगराम के जमाल पुर ददुरी गांव निवासी पति श्याम लाल सास साधना व देवर संजय के विरूद्ध मार पीट जान से मारने की धमकी सहित दहेज अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।

Next Story
Share it