अमानतुल्लाह घोटाले में गिरफ्तार, आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अमानतुल्लाह घोटाले में गिरफ्तार, आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका

वक्फ बोर्ड में घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक को एसीबी की कस्टडी में ले लिया गया है।

कहा जाता है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन होते हुए उन्होंने कई जमीनों में हेराफेरी की है और वहा की जमीन को दूसरे काम में लगवा दिया ,मस्जिद को तोड़कर दुकान बनवा दिया।

कहा जाता है कि चांदनी चौक की फतेहपुरी मस्जिद के पास स्कूल चलता था जिसको बंद करवाकर दुकानें बनवा दी गई और लाखों रुपए लेकर लीज पर दुकानों को दे दिया गया और किराया भी वसूला जा रहा है।

लोग बताते हैं कि पहले यह प्राइमरी स्कूल हुआ करता था पर अब यहां दुकानें बन गई हो और किराए पर उठा दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने भी प्राइमरी स्कूल को बंद करके दुकान बनवाने का विरोध किया पर सत्ता की ताकत में मदहोश लोगों ने ध्यान नहीं दिया और अपनी मनमानी की।

कहा जाता है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड में जब भर्तियां की जा रही थी तो उन्होंने अपने ही लोगों को उस में रखवा दिया ।

इसके अलावा उनके घर के लोगों को विभिन्न जगहों पर रखने का आरोप लगाया गया।

शिकायतकर्ता हाफिज इरशाद कुरैशी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।

Next Story
Share it