बड़ौदा में दो समुदायों के बीच चला पेट्रोल बम
एक तरफ दिवाली का त्यौहार चल रहा था दूसरी तरफ बड़ौदा में दो कम्युनिटी के बीच जंग चल रही थी जिसमें पेट्रोल बम से लेकर पत्थर सब चल रहा था।सूत्रों की अगर...


X
एक तरफ दिवाली का त्यौहार चल रहा था दूसरी तरफ बड़ौदा में दो कम्युनिटी के बीच जंग चल रही थी जिसमें पेट्रोल बम से लेकर पत्थर सब चल रहा था।सूत्रों की अगर...
एक तरफ दिवाली का त्यौहार चल रहा था दूसरी तरफ बड़ौदा में दो कम्युनिटी के बीच जंग चल रही थी जिसमें पेट्रोल बम से लेकर पत्थर सब चल रहा था।
सूत्रों की अगर मानें तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 19 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है और जिन लोगों ने आगजनी की है उनकी पहचान की जा रही है।
हालांकि है इस तरह की पहली घटना यहां पर नहीं है महीने भर पहले भी इस तरह की घटना हुई है जहां दो समुदाय आपस में भिड़ गए हैं।
बड़ा प्रश्न है की पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल कहां से आए ,और अगर तैयारी पहले से थी तो लोकल इंटेलिजेंस क्या कर रहा था ।
जिस समय पेट्रोल बम चल रहे थे उस समय सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट को बंद कर दिया गया था जिससे कि सीसीटीवी फुटेज में उनके चेहरे ना आने पावे ।
इसके अलावा पुलिस के ऊपर भी पेट्रोल बम से प्रहार किया गया
Next Story