शाहजहांपुर के हैवानो को मौत की सजा भी कम है , समाज के कोढ़ को ख़त्म करने का समय आ गया है

  • whatsapp
  • Telegram
शाहजहांपुर के हैवानो को मौत की सजा भी कम है , समाज के कोढ़ को ख़त्म करने का समय आ गया है

शाहजहांपुर चर्चा में है और कारण है जिले से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो । ये वीडियो एक ऐसी दुनिया का नजारा पेश कर रहा है जो देखने में तालिबानी सभ्यता को मात कर रहा है- इस वीडियो में नजर आ रहा सख्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर शिवम एक खम्भे से बंधा है और कुछ लोग उसपर अंधाधुंध डंडे बरसा रहे है। वहां लगभग दर्जन भर लोग भी शिवम को घेरे खड़े हैं। वीडियो में पिटाई से शिवम बेसुध होता नजर आ रहा है। आरोपियों ने शिवम को तब तक पीटा जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। जब उसकी सांसें उखड़ने लगी तो अस्पताल लेकर पहुंचे और लावारिस में भर्ती कराकर भाग आए।

अब इस तरह की घटना यूपी में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और प्रशासन इस पर कितनी जल्दी कार्रवाई करता है इससे भी जनता का मनोबल बढ़ेगा | किसी भी व्यक्ति चाहे वो चोर ही क्यों न हो उसको भी इस बर्बरता से पीटने का हक़ किसी को नहीं है | इस मैनेजर के परिवार पर इस वीडियो का क्या असर होगा ये तो समय ही बताएगा |


Next Story
Share it